Skin Care

प्रतिक्षा पांडेय

चेहरा धोते समय न करें ये कभी गलतियां

चेहरा धोते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपकी त्वचा स्वस्थ रहे और किसी तरह की तकलीफ न हो।

तो चलिए जानते है आपको अपना चेहरा धोते समय किन-किन बातों का खास कर ख्याल रखना चाहिए। जिससे आपका त्वचा सुरक्षित रहें।

चेहरा धोने से पहले आप अपने हाथों को अच्छे से धो लें। ताकि चेहरा साफ करने के दौरान गंदगी आपके फेस पर न जाए।

       गंदे हाथ से दूर

हर्बल या माइल्ड

आप अपना चेहरा धोने के लिए हर्बल या माइल्ड क्लींजर का उपयोग करें या फिर जो आपके चेहरा के त्वचा को पहले से सूट कर  रहा है उस क्लींजर का उपयोग करें।

गरम पानी

बाहर से आने के तुरन्त बाद आप अपने फेस को गर्म पानी से धोने से बचें अगर आप ऐसा करते है, तो आपका चेहरा हमेशा ग्लो करेगा ।

चेहरा को दबाए न

चेहरा धोते वक्त आप अपने त्वचा को तेज से न दबाए। आपको बता दें कि त्वचा को तेज से दबाव में काफी नुकसान करता है। इसलिए नर्मी से धोएं।

अधिक बार न धोए

चेहरा को अधिक बार धोने से त्वचा की नेचुरल नमी और त्वचा के तेल परत निकल जाते हैं,जिससे त्वचा सुखा सकती है, तो इस लिए आप ज्यादा त्वचा को धोने से बचें।

Traffic Rules:ये हैं दुनिया के सबसे कम ट्रैफिक स्पीड वाले शहर 

प्रतिक्षा पांडेय