मधु गोयल

 Navratri Vrat Snacks

नवरात्रि में खाएं ये टेस्टी और हेल्दी व्रत वाले स्नैक्स

व्रत के दौरान आप अपनी पसंदीदा चाट खा सकते हैं। आपको बस उबले हुए आलू में सेंधा नमक, चाट मसाला और नींबू की कुछ बूँदें डालकर मिलना है। आपकी चटपटी, कुरकुरी चाट तैयार है।

आलू चाट

भुने हुए मखाने सेहतमंद और व्रत के लिए सही होते हैं। एक पैन में कुछ मखाने हल्के से भून लें और थोड़ा सा सेंधा नमक छिड़क दें। आपके पास एक स्वादिष्ट और हेल्दी नाश्ता तैयार है।

भुना हुआ मखाना

नवरात्रि के दौरान फल बहुत पसंद किए जाते हैं। अपने पसंदीदा फल चुनें, काटें और चाट मसाला, सेंधा नमक और नींबू डालकर अच्छे से मिला लें। आपका स्वस्थ और स्वादिष्ट नाश्ता तैयार है।

फ्रूट चाट

यह एक ऐसा नाश्ता है जो सभी को पसंद होता है। आलू में कुट्टू का आटा और मसालों को अच्छे से मिला लें और सुनहरा होने तक चलें। इन कुरकुरे पकौड़ों को चटनी के साथ सर्व करें।

आलू पकौड़ा

व्रत के लिए ढोकला भी बना सकते हैं, जो हल्का और स्वाद से भरपूर होता है। इसमें समा के चावल का इस्तेमाल किया जाता है और घी, लाल मिर्च, जीरा और कढ़ी पत्ता का तड़का दिया जाता है।

ढोकला

खजूर और नट्स लड्डू एक सेहतमंद और ऊर्जा से भरपूर भारतीय मिठाई है जिसे खजूर, नट्स और थोड़ी इलायची से बनाया जाता है। ये लड्डू खजूर और नट्स के गुणों से भरपूर होते हैं।

खजूर और नट्स लड्डू

शकरकंदी चाट आलू की चाट जितनी ही स्वादिष्ट होती है। शकरकंद को उबाल कर काट लें और उसमें सेंधा नमक,  चाट मसाला और नींबू का रस डालकर मिलाएँ।

शकरकंदी चाट

मधु गोयल

हरियाली तीज पर ट्राई करें हरी चूड़ियों के ये लेटेस्ट डिजाइन

Hariyali Teej