अखण्ड ज्योत जलाने के दौरान न करें ये गलतियां

Navratri 

स्वाति कुमारी

घी की अखंड ज्योति जलाने से घर में सकारात्मकता बढ़ती है और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है।

घी का दीप जलाएं 

अखंड ज्योति जलाने से पहले आप श्रीगणेश, भगवान शिव और मां दुर्गा का ध्यान करना न भूलें।

देवी देवताओं का ध्यान 

घी से जलाई अखंड ज्योति को दाईं ओर और तेल से जलाई अखंड ज्योति को बाईं ओर रखें।

ज्योत की दिशा 

अगर किसी अनुष्ठान या संकल्प के लिए अखंड ज्योति जलाई है तो इसकी समाप्ति तक ज्योति को बुझने नहीं देना चाहिए।

बुझने न दें 

आप जहां अखंड ज्योति जला रहें हैं उसके आस-पास शौचालय या स्नानगृह नहीं होना चाहिए।

बाथरूम नहीं होना चाहिए 

संकल्प पूरा होने के बाद यदि अखंड ज्योति जल रही है तो उसे कभी भी फूंक मार कर न बुझाएं, उसे अपने आप बुझने दें।

खुद दीप को बुझने दें 

 कभी भी अखंड ज्योति जलाकर उसे अकेला नहीं छोड़ें। एक व्यक्ति सदैव उसकी देखभाल के लिए मौजूद रहे।

अकेला न छोड़ें

घर में शिवजी की तस्‍वीर लगाते वक्त न करें ये गलतियां

PUJA

स्वाति कुमारी