Ayushi Jain
हर माता-पिता की यही चाहत होती है कि उनका बच्चा जीवन में सफलता प्राप्त करें, सुखी रहे और परिवार का नाम रोशन करें। इसी वजह से बच्चों का नामकरण ग्रह-नक्षत्र के आधार पर किया जाता है।
बच्चों का नाम हमेशा ऐसा रखना चाहिए जिसका कोई न कोई अर्थ हो, क्योंकि नाम का जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। आप भी कुल 27 नक्षत्रों में से कुछ खास नक्षत्रों के हिसाब से बच्चों का नाम रखें।
अश्विनी नक्षत्र पहला नक्षत्र है। इस नक्षत्र के स्वामी ग्रह केतु हैं। इस नक्षत्र में जन्में बच्चों का नाम चू, चे, चो, ला आदि से रख सकते हैं।
भरणी नक्षत्र भी 27 नक्षत्रों में से एक है। इस नक्षत्र का स्वामी शुक्र ग्रह है। इस नक्षत्र में जन्में बच्चों का नाम ला, ली, लू, ले, लो आदि से रख सकते हैं।
कृतिका नक्षत्र आग्नेय नक्षत्र जिसका संबंध सूर्य से है। इस नक्षत्र में जन्मे बच्चों का नाम आ,ई, ऊ, ए, से रख सकते हैं।
रोहिणी नक्षत्र चंद्रमा ग्रह द्वारा शासित होता है। इस नक्षत्र में जन्मे बच्चों का नाम ओ, वा, वी, वू आदि से रख सकते हैं।
मृगशिरा नक्षत्र का स्वामी मंगल ग्रह है। इस नक्षत्र में जन्में बच्चों के नाम वे, वो,का, की आदि से आप रख सकते हैं।
ज्योतिष
Ayushi Jain