Nail Care Tips:

पेडीक्योर के बाद पैरों को इन 8 तरीकों से बनाएं सुंदर

प्रियंका शर्मा

पेडीक्योर के बाद महिलाएं अक्सर कुछ गलतियां करती हैं। ऐसे में पेडीक्योर के बाद इन तरीकों से पैरों का ख्याल रखें।

पेंट को सूखने दें

पेडीक्योर के बाद महिलाएं नेल पेंट को सूखने नहीं देती और एक्टिव हो जाती हैं। जिससे पॉलिश लुक खराब होता है।

टॉप कोट करें

पेडीक्योर के टाइम अगर आपकी पॉलिश पर टॉप कोट नहीं लगाया गया है, तो शाइन बनाए रखने के लिए एक कोट लगाएं।

क्यूटिकल ऑयल का करें प्रयोग

क्यूटिकल ऑयल का प्रयोग करें, जिससे स्किन की नमी वापस आए और स्किन सॉफ्ट हो।

फुट क्रीम का करें उपयोग

पेडीक्योर के बाद पैरों को मॉइश्चराइज करें। खासकर रगड़ कर साफ की गई एड़ियों को मॉइश्चराइज करें।

ज्यादा स्क्रबिंग से बचें

पेडीक्योर के टाइम स्क्रबिंग के बाद स्किन काफी सॉफ्ट हो जाती है, ऐसे में कुछ टाइम के लिए स्क्रबिंग से बचें।

अभ्यंग मालिश करें

अपने पैरों को चमकदार और मुलायम बनाए रखने के लिए अभ्यंग मालिश करें। 

पेट्रोलियम जेली लगाएं

पेडीक्योर के बाद स्किन को नमी देने के लिए पूरे पैरों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं। अब पैरों को कवर कर लें।

प्यूमिक स्टोन का करें इस्तेमाल

कुछ दिन बाद जब एड़ियां ड्राई हो जाएं और उन पर डेड स्किन महसूस हो, तो पैरों को पानी में भिगोने के बाद प्यूमिक स्टोन से साफ करें।