Renuka Goswami

Hair Care 

समर हेयर केयर में शामिल करें मोरिंगा हेयर मास्क 

 मोरिंगा स्कैल्प में कॉलेजन प्रोडक्शन को बूस्ट कर हेयर ग्रोथ और थिकनेस को बढ़ाता है। आइए DIY हेयर मास्क बनाने का तरीका जानते हैं। 

एक्सपर्ट्स के अनुसार मोरिंगा की पत्तियों में विटामिन ई, प्रोटीन, मैग्नीज जैसे पोषक तत्व हैं। जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन और कॉलेजन को बूस्ट कर बालों को हेल्दी बनाते हैं। 

सामग्री 

बालों को चमकदार, घना और लंबा करने के लिए आपको 15 से 20 मोरिंगा की पत्तियां एक चम्मच शहद, 5 चम्मच दही और विटामिन ई कैप्सूल चाहिए। 

हेयर मास्क तैयार करने के लिए पत्तियों को धोकर दही की मदद से स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। मोरिंगा की पत्तियों को बालों की लेंथ के हिसाब से बढ़ा सकते हैं। 

ऐसे करें तैयार 

मोरिंगा की पत्तियों से पेस्ट तैयार करने के बाद उसमें एक चम्मच शहद अच्छे से मिक्स कर लें। शहद में बालों को पोषण देने वाली एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज होती हैं। 

शहद मिलाएं 

मोरिंगा हेयर मास्क में शहद मिलाने के बाद एक से दो विटामिन ई के कैप्सूल या विटामिन ई ऑयल एक साथ अच्छे से मिक्स करके तैयार कर लें। 

विटामिन ई 

अब आपका DIY हेयर मास्क एकदम तैयार है। लेकिन, किसी भी तरह के साइड इफेक्ट से बचने के लिए इसे अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

करें पैच टेस्ट 

पैच टेस्ट करने के बाद DIY हेयर मास्क को स्कैल्प से लेकर बालों की लंबाई तक अच्छे से अप्लाई कर लें। और 30 से 40 मिनट बाद बालों को शैंपू कर लें।

ऐसे करें अप्लाई