सुनैना

Monsoon Skin Care

मानसून में रखें स्किन फ्रेश

बरसात के दिनों में वातावरण में बढ़ी नमी के कारण, आपकी त्वचा को अधिक देखभाल की जरूरत हो सकती है।

गर्मी और उमस डिहाइड्रेशन का कारण बन सकती है इसलिए त्वचा और शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए दिन भर में ढेर सारा पानी पिएं।

त्वचा के अनुरूप फेस वॉश का उपयोग करें जो गहराई से सफाई कर सके और सभी गंदगी और जमी हुई मैल को हटा सके।

त्वचा से अतिरिक्त गंदगी और तेल हटाने के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार फेस स्क्रब का प्रयोग करें।

भारी मेकअप त्वचा को सांस लेने से रोकता है इसलिए भारी फाउंडेशन और अन्य सौंदर्य प्रसाधनों के उपयोग से बचें।

संतुलित आहार लेना बेहद जरूरी है, जो आपकी त्वचा को नुकसान से बचाने और उसे जवां बनाए रखने में मदद करते हैं।

गर्मियों में जब भी आप घर से बाहर निकलें तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें क्योंकि ये सूरज की अल्ट्रावॉयलेट किरणों से हमारी त्वचा की सुरक्षा करती है।

एक अच्छा स्किन टोनर, त्वचा को ऑयल फ्री और साफ रखता है। साथ ही यह रोम छिद्र या खुले पोरस को भी रिड्यूस करता है।

Hair Care : बालों में कैस्टर ऑयल लगाने के क्या हैं फायदे