निक्की कुमारी
Style
मानसून में अगर ट्रिप पर जाने का प्लान है, तो आपको अपनी स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए। आइए जानें बरसात में ट्रेवल करते हुए स्किन का ख्याल कैसे रखें?
ऐसे क्लींजर का उपयोग करें जिसमें नीम और खुबानी जैसे अवयव हों, जो गंदगी और अशुद्धियों को अच्छी तरह से साफ़ कर देते हैं। इससे स्किन हाइड्रेट बनी रहती है।
जेंटल क्लींजर यूज करें
मानसून में स्किन को मॉइस्चराइजर रखने के लिए लाइटवेट, नॉन-ग्रीज़ी मॉइस्चराइजर यूज करें। ऐसे में गुलाब, नीम, केसर और एलोवेरा से बने मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
लाइटवेट मॉइस्चराइजर लगाएं
एडलवाइस युक्त सीरम में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। इससे स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहती है। इसे अपने ट्रेवल बैग में जरूर रखें।
फेस सीरम लगाएं
बारिश के मौसम में भी धूप से सुरक्षा बहुत जरूरी होती है। ऐसे में ट्रेवल करते हुए कम से कम 30 एसपीएफ वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इससे आपकी स्किन धूप से खराब नहीं होगी।
सनस्क्रीन लगाना ना भूलें
अपनी स्किन को अंदर से हाइड्रेटेड रखने के लिए दिन में ढेर सारा पानी पिएं। साथ में एक जेंटल फेस वॉश का इस्तेमाल करें। ट्रेवल करते हुए स्किन में गदंगी जमा हो सकती है।
फेसवॉश जरूर रखें साथ
स्किन को एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी होता है। इससे आपके ओपन पोर्स में जमी गंदगी दूर होती है और आपकी स्किन कील मुंहासों से बच जाती है। इसके लिए स्क्रब जरूर करें।
फेस स्क्रब करें
निक्की कुमारी
करीना कपूर के मेकअप लुक हर ओकेजन के लिए हैं बेस्ट: Kareena Kapoor Makeup