निक्की कुमारी

Style

बरसात में बालों की केयर कैसे रखें?: Monsoon Hair Care Tips

बारिश का मौसम अपने साथ कई तरह की समस्याएं लेकर आता है। इसी तरह इस मौसम में बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। आइए जानें मानसून में बालों की केयर कैसे करें?

अपने बालों और सिर से गंदगी हटाने के लिए अपने बालों को सप्ताह में कम से कम दो या तीन बार धोएं। बालों की जड़ों में कीटाणुओं को पनपने से रोकने के लिए एंटिफंगल शैम्पू यूज करें।

सही हेयर वॉश रूटीन चुने

बारिश के मौसम नमी बहुत ज्यादा होती है। इसलिए आपको इस दौरान अपने बालों को सूखा रखना चाहिए। धोने के बाद अपने बालों को सुखाने के लिए साफ, मुलायम तौलिये का उपयोग करें। 

अपने बालों को सूखा रखें

अपने बालों के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी का उपयोग करें। गीले बालों पर कंघी ना करें। बाल जड़ों से कमजोर होते हैं और गीले होने पर टूटने लगते हैं। बालों को धीरे-धीरे कंधी करें।

सही कंघी का प्रयोग करें

मानसून के दौरान लंबे बालों को संभालना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कोशिश करें बालों को छोटा रखें। इन्हें संभालना आसान होता है। ऐसे बालों में फ्रिजीनेस कम होती है। 

बाल को छोटा रखें

बारिश के मौसम में कम से कम स्टाइलिंग हेयरस्टाइल अपनाना सबसे अच्छा है। हीट और स्टाइलिंग प्रोडक्ट के इस्तेमाल से आपके बाल कमजोर हो सकते हैं और टूटने का खतरा हो सकता है। 

इजी हेयरस्टाइल बनाएं

मानसून में बालों को सेफ रखने के लिए हेयर मास्क भी अप्लाई किया जा सकता है। आप एलोवेरा, दही, अंडा आदि से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हेयर मास्क लगाए

निक्की कुमारी

हर उम्र में जवां दिखने के लिए करें करिश्मा कपूर जैसा मेकअप: Karishma Kapoor Makeup