निक्की मिश्रा
यह मंदिर भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है। यांहां जाने के लिए आपको मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती है।
कृष्ण जन्मभूमि मंदिर
यह घाट मथुरा का सबसे पुराना घाट है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्ण ने कंस का वध करने के बाद इसी घाट पर विश्राम किया था।
विश्राम घाट
मथुरा के इसी स्थान रर दुर्वासा ऋषि ने 10 हजार साल तक तपस्या की थीI यहां ही कालिंदी कृष्ण मंदिर है, यहां का इतिहास अनोखा है।
दुर्वासा ऋषि तपोस्थली
यह किला हिंदू और मुगल शैली की वास्तुकला का मिश्रण है। इस किले तक पहुंचने के लिए आपको ऑटो रिक्शा लेने की जरूरत पड़ेगी।
कंस किला
इस म्यूजियम का निर्माण सन 1874 में करवाया गया थाI इसकी अनोखी वास्तुकला देखने के लिए काफी अद्भुत है।
मथुरा संग्रहालय
यह काफी मथुरा का प्रमुख खाट है। ऐसा माना जाता है कि मथुरा के इस घाट में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं।
मथुरा घाट
यह मथुरा का नगर पंचायत है, इसी स्थान पर राधा जी का जन्म हुआ थाI बरसाना में राधा रानी का एक सुंदर का मंदिर स्थित हैI
बरसाना
बिड़ला मंदिर मथुरा का काफी प्रसिद्ध मंजिर है, इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि इस मंदिर के स्तंभ पर संपूर्ण भागवत गीता लिखी हुई है।
बिड़ला मंदिर
यह मंदिर साधना मंदिर के रूप में भी जाना जाता हैI यह दिल्ली और आगरा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर स्थित हैI, जो बाबा जय गुरुदेव को समर्पित हैI
जय गुरुदेव मंदिर
यह कुंड भगवान श्री कृष्ण को समर्पित हैI ऐसा माना जाता है कि इसी कुंड में मैया यशोदा श्री कृष्ण के बचपन के वस्त्र धोया करती थीI
पोटारा कुंड
निक्की मिश्रा