मनीषा रानी से लीजिए फैशन टिप्स, फेस्टिवल पर ट्राई करें बिग बॉस गर्ल के ये लुक्स एंड स्टाइल

Celebs

प्रतिमा सिंह

बिग बॉस ओटीटी 2 में मनीषा रानी का स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस बेहद शानदार और देखने लायक था।

त्योहारों का मौमस चल रहा है। तो आप भी मनीषा रानी के स्टाइलिश आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

मनीषा रानी के इस साड़ी लुक को अपनाकर आप भी काफी खूबसूरत और ग्लैमरस दिख सकती हैं।

ग्रे शिमरी साड़ी

मनीषा रानी का यह पर्पल कलर का मिरर लहंगा लुक ट्राई कर लिया तो सबकी निगाहें आप पर ही होगी।

पर्पल मिरर लहंगा

इस सीजन मनीषा का यह लुक जरूर ट्राई करें। लाइट पिंक सेक्विन साड़ी में आप बला की खूबसूरत लगेंगी।

 पिंक सेक्विन साड़ी

मनीषा ने अपने ब्लू कलर के प्लेन लहंगे को चमचमाती हुई ब्लाउज के साथ मैच किया है, जो बेहद आकर्षक है। 

ब्लू लहंगा

मनीषा रानी का ये ब्राइडल लुक काफी प्यारा है, जिसमें वो एक्ट्रेस  जिससे नजर हटा पाना बेहद मुश्किल है। 

ब्राइडल लु

पोटली बैग के ये लेटेस्ट डिजाइन बना देंगे दीवाना: Latest Potli Bags