जन्माष्टमी पर मक्खन से बनाएं ये डिशेज़

निक्की मिश्रा

Janmashtami Special

1 कटोरी मक्खन लें। इसमें केसर का पानी डालकर इसे ग्राइंड कर लें। तैयार केसर माखन का भोग लगाएं।

केसर माखन

मक्खन में मैदा, मिल्कमेड, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और दूध डालकर स्वादिष्ट सा केक तैयार करें।

मक्खन केक

मलाई को अच्छे से ग्राइंड करके इसमें ठंडा पानी डालकर माखन को निकाल लें। फिर मिश्री डालकर भोग लगाएं।

माखन मिश्री

ऑरेंज रंग के रसगुल्ले लें। इस पर पहले सफेद मक्खन का लेयर लगाएं और बाद में मक्खन में हरा रंग मिक्स करके दूसरी लेयर लगाएं।

माखन तिरंगा मिठाई

धनिया पाउडर में नारियल पाउडर, पीसी चीनी, इलायची पाउडर मिक्स करें। फिर 1 कप मक्खन और मिश्री मिलाकर बर्फी का आकार दें।

धनिया बर्फी माखन के साथ

गेहूं के आटे में दूध, मक्खन, पीसी हुई चीनी और बनीला एसेस डालकर इसे बेक करके भोग लगाएं।

बटर कुकीज़

ब्रेड के स्लाइस को तोड़कर इसे मक्खन के साथ भुनें। फिर ओरिगेनो, चिली फ्लेक्स, हरी मिर्च और करी पत्ता डालकर इसे तैयार करें।

मक्खन ब्रेड उपमा

जन्‍माष्‍टमी का व्रत रख रहे हैं तो ध्यान रखें ये जरूरी बातें

Janmashtami 2023:

प्रतिमा सिंह