परफेक्ट आईशैडो लगाने के लिए  6 स्टेप्स फॉलो करें

FASHION

BY SWATI KUMARI

आप आंखों के बाहरी किनारे पर L एंगल में स्कॉच टैप लगाएं और आईशैडो को इसी शेप के अनुसार लगाएं।

पहले लगाएं टेप

आंखें शरीर का सबसे संवेदनशील हिस्सा हैं। इसलिए, शैडो लगाने के लिए हाई क्वालिटी ब्रश का इस्तेमाल करें।

सही ब्रश का करें इस्तेमाल

आंखों पर पहले आई प्राइमर लगाएं। फिर आई शैडो का उपयोग करें, ताकि मेकअप लंबे समय तक बना रहें।

आई प्राइमर 

महिलाएं शुरुआत में डार्क आई शैडो के बजाय हल्के और सिंपल आईशैडो का इस्तेमाल करें। 

हल्के शेड चुनें

 आईशैडो लगाने के बाद लाइनर या काजल लगा लें। इससे आपकी आंखों को एक परफेक्ट लुक मिलेगा। 

लाइनर लगाएं

 आंखों पर आईशैडो-मेकअप लगाने के बाद उसे सेटिंग स्प्रे से फिक्स करें, ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहें।

सेटिंग स्प्रे