इन टिप्स से पूरे दिन टिका  रहेगा आईलाइनर

MAKEUP

अंजली मृणाल

परफेक्ट लाइनर लगाना आसान नहीं है। अगर आप चाहती हैं कि आपका आईलाइनर पूरा दिन टिका रहे, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। 

आईलिड पर मॉइस्चराइज़र लगाने से बचें। इससे आईलिड ऑयली नहीं होंगी और आपका आईलाइनर पूरा दिन टिका रहेगा। 

लिक्विड या जेल फ़ॉर्मूले वाला वॉटर रेसिस्टेंट और स्वेटप्रूफ़ आईलाइनर चुनें। ये लंबे समय तक टिके रहने में मदद करता है। 

आईलिड पर सीमित मात्रा में आई प्राइमर लगाने से आपका आईलाइनर लंबे समय तक टिका रहता है। 

आईलाइनर के ऊपर ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाने से इसकी शाइन कम होती है और ये देर तक टिका रहता है। 

आईलाइनर की कम से कम 3 से 4 लेयर लगाएं। यह आपके आईलाइनर को दिन भर खराब होने से रोकेगा।

आईलाइनर लगाने के बाद आँखों के इनर कॉर्नर्स पर पाउडर लगाएं। इससे आपका आईलाइनर मेल्ट नहीं होगा।   

एक ही आईशेडो पैलेट को इस्तेमाल करने के हैं कई तरीके

अंजली मृणाल

MAKEUP

अंजली मृणाल