प्रतिमा सिंह
_____
आप भी कुछ बेहद आसान टिप्स की मदद से आप चुटकियों में फ्लॉलेस मेकअप लुक हासिल कर सकती हैं।
बेस्ट मेकअप लुक पाने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करते समय फाउंडेशन के बेस पर ध्यान देना ना भूलें।
वॉटर बेस्ड फाउंडेशन के साथ वॉटर बेस्ट प्राइमर ही लगाएं। डार्क सर्कल के लिए थोड़ा अधिक प्राइमर अप्लाई करें।
इसके अलावा ऑयल बेस्ड फाउंडेशन अप्लाई करते समय ऑयल बेस्ड प्राइमर लगाना ही बेहतर रहता है।
फाउंडेशन कवरेज के लिए चेहरे पर उंगलियों का इस्तेमाल करने बजाय ब्रश का प्रयोग करना सही रहता है
वहीं फाउंडेशन को ऊपर की ओर लगाने से चेहरे के बाल खड़े हो जाते हैं। इसलिए इसे नीचे की तरफ अप्लाई करें।
चेहरे पर लूज फेस पाउडर अप्लाई करें। इसके अलावा फेस पाउडर लगाने के लिए सही ब्रश का चयन जरूरी है।
प्रतिमा सिंह