एथेनिक लुक में चार चांद लगाएंगे  ये अमेजिंग मेकअप हैक्स

अंजली मृणाल

MAKEUP

चाहे आपका स्किन टोन कोई भी हो, ये इंडियन मेकअप हैक्स आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे।

गोल्डन आईशैडो इंडियन स्किन टोन को ऐसे निखारता है जैसे ये ख़ास हमारे लिए ही बना है। 

अपनी आँखों को खूबसूरत लुक देने के लिए न्यूड आईलाइनर और इनर कॉर्नर्स पर हाइलाइटर का उपयोग करें। 

क्लासिक आई लुक पाने के लिए काजल को ऊपरी और निचली पलकों पर लगाएं, फिर इसे बाहर की ओर ब्लेंड करें। 

लुक को पूरा करने के लिए अपनी पलकों पर मस्कारा जरूर लगाएं और इसमें कंजूसी बिलकुल ना करें।

जब भी आपको अपने सिंपल लुक में वॉव फैक्टर ऐड करना हो, तो बोल्ड रेड लिप कलर का उपयोग कर सकते हैं। 

गालों पर नेचुरल ब्लश लुक देने के लिए आप पाउडर ब्लश की जगह, चीक स्टैन या लिक्विड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।

डार्क स्किन टोन पर ब्राइट, ऑरेंज टिंट करेक्टर और लाइट स्किन टोन पर लाइट, पिंक टिंट करेक्टर का उपयोग करना चाहिए।

बिंदी के बिना आप इंडियन एथेनिक लुक को पूरा नहीं कर सकतीं। इसलिए लुक को पूरा करने के लिए बिंदी लगाना ना भूलें।

कृष्‍ण जन्माष्टमी पर ग्‍लैमरस लुक पाने के लिए अपनाएं ये खास मेकअप टिप्स

Makeup Tips

प्रतिमा सिंह