मधु गोयल
Fashion
अगर आप भी साड़ी पहनकर सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो आपको डिफरेंट मेकअप लुक्स जरूर ट्राई करने चाहिए। आइए देखें-
आंखों को बोल्ड लुक देना पसंद है, तो आपको स्मज आई मेकअप जरूर ट्राई करना चाहिए। इससे आपकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे।
स्मज आई मेकअप
नेचुरल ब्यूटी दिखना चाहती हैं, तो आपके लिए बेज मेकअप लुक परफेक्ट रहेगा। साड़ी के साथ ये बहुत ही कमाल का लगता है।
बेज मेकअप लुक
अगर आप शिमर और ग्लिटर वाला मेकअप लुक पसंद नहीं करती हैं तो इस तरह का ऑल मैट मेकअप लुक आपके लिए बेस्ट रहेगा।
मैट मेकअप लुक
अगर आप किसी नाइट पार्टी या किसी फंक्शन में जा रही हैं, तो आपके लिए ग्लिटरी मेकअप बेहतर रहेगा। इससे आप हर तरफ शाइन करेंगी।
ग्लिटरी मेकअप
अगर आपको हैवी मेकअप करना पसंद नहीं है, तो आपके लिए मिनिमलिस्ट मेकअप लुक बेस्ट रहेगा। ये काफी नेचुरल लुक देता है।
मिनिमलिस्ट मेकअप
अगर आप कोई लाइटवेट और लाइट कलर की साड़ी कैरी कर रही हैं, तो आपको पीची मेकअप लुक ट्राई करना चाहिए। ये बहुत क्यूट लगता है।
पीची मेकअप
मधु गोयल
सान्या मलहोत्रा के आई मेकअप हैं कमाल, आप भी करें ट्राई: Sanya Eye Makeup