अंजली मृणाल
बोल्ड और सेक्सी कैट आईलाइनर लुक एक क्लासिक मेकअप ट्रेंड है जो कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं हो सकता।
हालाँकि कैट आईलाइनर में महारत हासिल करना एक मुश्किल टास्क है, खासकर यदि आप मेकअप में नए हैं।
इस वेब स्टोरी में, हम आपको परफेक्ट कैट आईलाइनर लुक पाने के स्टेप्स के बारे में बताएंगे।
कैट आईलाइनर लगाने के लिए एक फाइन टिप वाला लिक्विड आईलाइनर चुनें। ये आपको नीट और क्लीन लुक देगा।
सबसे पहले अपनी आईलिड पर प्राइमर लगाएं। इससे आईलाइनर आपकी स्किन पर ज्यादा बेहतर तरह से स्टिक होगा।
अपनी आंख के आउटर कॉर्नर से आइब्रो तक एक छोटी लाइन खींचे। फिर उसे ऊपरी लाइन से जोड़ते हुए ट्राई-एंगल बनाएं।
अब अपने आईलाइनर से ट्राई-एंगल को भरें, ध्यान रखें कि लाइन स्मूद और एक समान हो।
अब आईलाइनर को आंख की नेचुरल शेप को फॉलो करते हुए इनर कॉर्नर से आउटर कॉर्नर की लाइन को मिलाएं।
कैट आईलाइनर लुक को पूरा करने के लिए मस्कारा ज़रूरी है। आप अपनी ऊपरी पलकों पर सही तरीके से मस्कारा लगाएं।
अपने लुक को ज्यादा ड्रामेटिक बनाने के लिए आप फेक लैशेज़ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
मधु गोयल
Fashion