सुनैना
अगर आपको मेकअप की सही ट्रिक पता है, तो आप अपनी उम्र से छोटी नजर आ सकती हैं। आज हम आपको बताते हैं यंग नजर आने के ईजी मेकअप टिप्स।
मेकअप की शुरुआत मॉइस्चराइजर से करें। मॉइस्चराइजर लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह आपकी स्किन से मैच करता हो।
मॉइश्चराइज़र बेस्ड प्राइमर लगायें, इससे चेहरे की झुर्रियां कम नज़र आती हैं। यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो जेल बेस्ड प्राइमर लगाएं।
उम्र बढ़ने के साथ ही आंखों के नीचे और नाक के आसपास की त्वचा पर दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं। इसे छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें।
नॉर्मल फाउंडेशन के बजाय थ्री इन वन फाउंडेशन लगायें। इससे चेहरे पर मेकअप की लेयर कम नज़र आएंगी और आप यंग व फ्रेश नज़र आएंगी।
डार्क कलर्स या शिमरी आईशैडो का इस्तेमाल न करें। इससे रिकल्स और फाइन लाइन्स नजर आती हैं। पिंक, पीच जैसे लाइट शेड के आईशैडो लगायें।
ब्लैक की बजाय ब्राउन आईलाइनर लगायें। जरूरत से ज्यादा मस्कारा न लगाएं। काजल लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें।
आईब्रोज़ को भी ज़रूरत से ज़्यादा हाईलाइट न करें, ऐसा करने से आपको आर्टिफिशियल लुक मिलेगा। इसलिए मिनिमल मेकअप ही करें।
डार्क कलर की लिपिस्टिक न लगायें।इससे लुक मैच्योर नजर आता है। कोरल, ऑरेंज, पिंक जैसे फ्रेश और ब्राइट शेड्स लगायें।
सुनैना