भोलेनाथ की कृपा के लिए महाशिवरात्रि पर पहने इन रंगों के कपड़े

FASHION

स्वाति कुमारी

प्रियंका चोपड़ा ने ग्लिटरी बॉर्डर वाली रेड साड़ी के साथ एंब्रॉयड्रेड ब्लाउज़ पेयर किया है। बिंदी और बोल्ड रेड लिपस्टिक लुक को निखार रहे हैं।

स्काई ब्लू पेस्टल रंग की साड़ी में कंगना रनौत स्टनिंग लग रही हैं। गले में चोकर नेकलेस और कानों में ईयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया है।

अंकिता लोखंडे ने गोल्डन बॉर्डर वाली ग्रीन फ्लोरल साड़ी के साथ मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है। इस आउटफिट को गोल्डन बेल्ट के साथ स्टाइल किया है।

अथिया शेट्टी ऑफ व्हाइट एंब्रॉयड्रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। स्लीक बन हेयर स्टाइल के साथ कानों में कुंदन वर्क इयररिंग्स जच रहे हैं।

पूजा हेगड़े ने कांजीवरम साड़ी को एंब्रॉयड्रेड ब्लाउज़ और पोल्की ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है। आउटफिट पर गोल्डन बॉर्डर की डिटेलिंग है।

दीया मिर्जा ने येलो बनारसी सिल्क साड़ी पहनी हुई है। साथ में मिनिमल ज्वेलरी और ओपन हेयर उनके लुक को परफेक्ट बना रहे है।

काजोल ने प्रिंटेड ब्लू साड़ी के साथ मैचिंग वी नेक ब्लाउज़ पहना है। उन्होंने स्टेटमेंट चोकर से अपने लुक को पूरा किया है।

करिश्मा कपूर ने गोल्डन बॉर्डर वाली पीच कलर  साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज़ पहना है। स्टेटमेंट झुमका और स्लीक बन के साथ लुक पूरा किया है।

अजरख ब्लॉक प्रिंट वाले रेड साड़ी के साथ आलिया भट्ट ने मैचिंग ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पहना है। हॉफ टाई-अप हेयर स्टाइल के साथ ग्लोइंग मेकअप किया है।

'योद्धा' फेम राशि खन्ना के इन  हॉट लुक्स को करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी