लखनऊ के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल

Travel 

निक्की मिश्रा

इसे नवाब आशापुर दौला ने सन् 1784-94 के मध्य बनवाया गया थाI यह काफी सुंदर है और इसमें एक बहुत बड़ा कॉन्प्लेक्स भी है।

बड़ा इमामबाड़ा

इसे शिया मुसलमानों की इबादत गृह के रूप में बनाया गया थाI, जिसे हुसैनाबाद मुबारक के नाम से भी जाना जाता है,  लगभग 54 साल में यह बनकर तैयार हुआ था। 

छोटा इमामबाड़ा

इसे तुर्की गेट भी कहा जाता है। इस दरवाजे को सन् 1784 में नवाब उधना उज्जवला द्वारा बनवाया थाI यह अवधि आर्किटेक्चर का एक खूबसूरत सैंपल है।

रूमी दरवाज़ा

इस टावर को 1881 में हुसैनाबाद ट्रस्ट द्वारा बनाया गया था। बताया जाता है कि इस घंटी टावर को बनाने में लगभग 1.75 लाख रुपये खर्च किया गया थाI

हुसैनाबाद घंटी टावर

यह लखनऊ का सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल है, जिसे ब्रिटिश सरकार ने सन 1780 में बनाया गया थाI यह ब्रिटिश काल में अंग्रेजों का आवास स्थल था।

द रेसिडेंसी

यह लखनऊ का एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल हैI इसे नवाब आसफ-उद-दौला के समय में लखनऊ के किले के पास शाहजहां द्वारा बनवाया गया था।

शाही बावड़ी

यह उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित एक प्राचीन इमारत हैI इसका निर्माण नवाब नसीरुद्दीन हायदर ने करवाया था। यह लखनऊ का एक भव्य इमारत है।

चत्तर मंज़िल

इस कॉम्प्लेक्स एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल है, जिसका निर्माण नवाब वाजिद अली शाह ने किया था। यह कॉम्प्लेक्स  क़ैसरबाग़ महल के पास स्थित है।

क़ैसरबाग़ कॉम्प्लेक्स

लखनऊ में स्थित सिकंदर बाग प्राचीन वास्तुकला स्थल का एक बेहतरीन सैंपल है। यह एक प्रसिद्ध आइरिश बाग है, जो भारतीय वास्तुकला का खूबसूरत उदाहरण हैI

सिकंदर बाग

लखनऊ में स्थित जामा मस्जिद का निर्माण सन 1839 में मोहम्मद अली शाह, अवध के तीसरे बादशाह के द्वारा शुरू किया था। इसे “लखौरी” ईंटों से बनाया गया है।

जामा मस्जिद

मध्य प्रदेश के टॉप 7 टूरिस्ट प्लेस 

निक्की मिश्रा

Travel