पनीर से बनाएं 8 स्वादिष्ट रेसिपी

BY NIKKI MISHRA

Paneer Recipes 

पनीर प्रोटीन से भरपूर आहार होता है, जिससे आप कई तरह की रेसिपीज़ बना सकते हैं।

बच्चों के लिए चटपटा पनीर रोल बनाएं, इसमें तेल की कम मात्रा इस्तेमाल होती है और स्वाद के साथ सेहतमंद भी होता है।

पनीर रोल

अगर आपको सूप पसंद है, तो एक बार मसूर दाल और पनीर का सूप बनाकर देखिए। इसे आप नाश्ते के समय लें।

मसूर और पनीर सूप 

इवनिंग स्नैक्स के लिए आप अपने बच्चों को पनीर ग्रिल्ड सैंडविच बनाकर खिला सकते हैं।

पनीर सैंडविच 

पनीर का पराठा प्रोटीन से भरपूर होता है। इसे नाश्ते में ले सकते हैं और ये आपको ओवरइटिंग से बचाता है।  

पनीर पराठा 

स्वादिष्ट पास्ता में अगर पनीर को भी शामिल कर लिया जाए, तो इसका स्वाद दोगुना बढ़ सकता है।  

पनीर पास्ता 

पनीर पुलाव लंच और डिनर में शामिल कर सकते हैं। पनीर को डाइट में शामिल करने का ये अच्छा तरीका है।

पनीर पुलाव 

 चीज के साथ पनीर का कॉम्बिनेशन हमेशा ही अच्छा होता है। पनीर चीज बॉल्स बच्चों का पसंदीदा स्नैक्स हो सकता है। 

पनीर चीज बॉल्स 

पनीर और कॉर्न कबाब काफी हेल्दी और स्वादिष्ट डिश है, जिसे आप खास मौकों पर बना सकती हैं।

पनीर और कॉर्न कबाब  

शहनाज गिल जैसी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Skin Care Tips