Tomato Free Home Recipes: 

बिना टमाटर के बनाएं ये स्वादिष्ट रेसिपीज 

प्रियंका शर्मा

इन दिनों बारिश के कारण टमाटर की कीमतों में वृद्धी हुई है। जिससे लोगों की रसोई का बजट हिल गया है। 

ऐसे में लोगों ने टमाटर खरीदना छोड़ दिया है। जबकि भारतीय घरों में टमाटर मुख्य सामग्री की तरह इस्तेमाल होता है। 

ऐसे में हमने तैयार की है बिना टमाटर के बनने वाली टेस्टी रेसिपीज की लिस्ट। आइए देखें- 

कढ़ी पकौड़ा 

ये बेसन से बनने वाली कढ़ी की ग्रेवी है, जिसमें टमाटर नहीं बल्कि तली हुई बेसन की पकौड़ी मुख्य सामग्री है। 

पिंडी छोले 

बिना टमाटर और मसालों की मदद से बनने वाले पिंडी छोले एक स्वादिष्ट ऑप्शन है।  

दही आलू 

इस रेसिपी में दही टमाटर के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल होती है। जो सब्जी को खट्टापन प्रदान करती है। 

नवाबी पनीर 

नवाबी पनीर की ग्रेवी दही, काजू, दूध और कई तरह के मसालों से मिलकर बनती है।  

सांभर 

सांभर बिना टमाटर के बनाए जाने वाली एक स्वादिष्ट रेसिपी है, जिसमें खट्टेपन के लिए इमली या अमचूर का प्रयोग होता है। 

भिंडी 

बिना टमाटर के मसालेदार चटपटी भिंडी भी स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी है। जिससे बच्चे बहुत पसंद करते है। 

Stress Causing Habits:

तनाव पैदा कर सकती हैं आपकी ये आदतें

प्रियंका शर्मा