राजकुमार राव के फैशनेबल लुक्स से लें पार्टी के लिए टिप्स

Fashion:

प्रियंका शर्मा

राजकुमार राव बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे स्टाइलिश एक्टर्स में से एक है। ये अपने स्मार्ट लुक्स की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

आइए देखें राजकुमार राव के कुछ हैंडसम लुक्स, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

ये ब्लैक और एक्वा ब्लू रंग के वेलवेट सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने अपने आउटफिट के साथ मैचिंग बो-टाई पहनी थी।

यहां राजकुमार राव ने एक ब्लैक एब्रॉइडरी वाला सूट वाला सूट पहना है। इसमें वे काफी स्टाइलिश लग रहे हैं।

यहां राजकुमार राव ने ब्लैक कलर की शिमरी शर्ट के साथ शिमरी सूट को पेयर किया है।

इस ब्लैक शिमरी टक्सीडो में राजकुमार राव पार्टी रेडी लग रहे हैं। वे इसमें बेहद हैंडसम लग रहे हैं।

राजकुमार राव ने यहां व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक वेलवेट टक्सीडो पहना है। इस आउटफिट के साथ उनकी बो-टाई भी फिट हो रही है।

राजकुमार राव ने यहां चेक वाला सूट और मैचिंग पैंट के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी है।

राजकुमार राव ने यहां ब्लैक वेलवेट सूट पहना है, जिसपर व्हाइट बर्ड्स बने हुए है। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग बो-टाई पहनी है।