LIFE HACKS

कपड़ों में लगे हल्दी के दाग इन टिप्स की मदद से हटाएं

निधि मिश्रा

कपड़ों में हल्दी का दाग लग जाएं, तो उसे निकालने में परेशानी होती है, लेकिन कुछ टिप्स की मदद से ये काम आसान हो जाता है।

कॉनस्टार्च

1 चम्मच कॉनस्टार्च कपड़े पर डालकर कुछ  बूदें पानी की डालें। कुछ देर बाद गर्म पानी  में कपड़े को रगड़कर साफ कर लें।

ग्लिसरीन

ग्लिसरीन और लिक्विड सोप को पानी में मिलाकर लगाएं। फिर साफ पानी से धो लें।

सफेद टूथपेस्ट

सफेद टूथपेस्ट को ब्रश की मदद से लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें।

सफेद सिरका

सिरके और बेकिंग सोडा का एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। पेस्ट को कपड़े पर लगाकर छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।

नींबू का रस

नींबू को आधा काटकर दाग वाली जगह पर रगड़ें और फिर कुछ देर बाद गर्म पानी से धो लें। दाग निकल जाएंगे।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा को हल्दी के दाग वाली जगह पर लगाकर रगड़ें। फिर कुछ देर कपड़े को मसलते हुए पानी से धो लें।

बारिश के मौसम में इन टिप्स से  मिनटों में सुखाएं कपड़े

Monsoon Fashion Tips

स्वाति कुमारी