स्वाति कुमारी
लैक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन मिस यूनिवर्स रह चुकीं हरनाज संधू ने फैशन डिज़ाइनर पल्लवी मोहन के लिए रैंप वॉक किया है।
इवेंट के लिए हरनाज ने पर्पल एंब्रॉयड्रेड फिश कट गाउन पहना है। आउटफिट के साथ हरनाज ने फर डिटेलिंग वाला स्टॉल भी कैरी किया है।
हरनाज ने आईशैडो, ब्राउन लिपस्टिक और डिफाइंड आईब्रोज से बोल्ड मेकअप लुक क्रिएट किया है। कानों में डेंगलर्स जच रहे हैं।
हेयरस्टाइलिंग की बात करें तो, उन्होंने बालों में हल्का वॉल्यूम एड किया है और मिडिल पार्टेड करते हुए ओपन रखा है।
इससे पहले हरनाज ने एक इवेंट के लिए ब्लैक ट्यूनिक स्कर्ट के साथ शिमर ब्रालेट और दुपट्टा कैरी किया है।
लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने स्मोकी आईज़ मेकअप किया है और बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला रखा है।
स्वाति कुमारी