GREHLAKSHMI

FOOD: बचे हुए चावल से बनाएं  5 टेस्टी डिशेज़

कई बार घर में चावल बच जाते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि आप बचे हुए चावल से क्या-क्या बना सकते हैं।

बचे हुए चावल में घर में मौजूद सब्जियां मिक्स करके आप यमी कटलेट बना सकते हैं।

चावल के कटलेट

चावल में बेसन, प्याज, हरी मिर्च, अजवाइन, नमक डालकर पकौड़े तैयार कर लें।

पकौड़े

बचे हुए चावल को पीसकर इडली जैसा बैटर बना लें और चीले की तरह तवे पर सेंक लें।

चावल का चीला

बचे हुए चावल से आप दूध, चीनी और ड्राईफ्रूट्स डालकर झटपट खीर बना सकते हैं।

खीर

अब चावल बच ही गए हैं, तो टोमैटो राइस बनाने का अच्छा मौका है।

टोमैटो राइस