निक्की कुमारी
Beauty Tips
इस फेस्टिव सीजन में अपने लुक को सबसे खास बनाने के लिए आप लावण्या के इस हेयरस्टाइल को आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। ये काफी प्यारा दिखेगा।
फ्रंट ब्रेड विद गजरा बन
साड़ी में कहर ढाने के लिए आप बन के साथ इस तरह के यूनिक स्टाइल को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस हेयरस्टाइल को देखने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करेगा।
बन विद बैंग्स
साड़ी के साथ कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो आपके लिए लावण्या का ये स्ट्रेट हेयर पोनी स्टाइल बेस्ट रहेगा। इसे बनाना आपके लिए काफी आसान हो सकता है।
स्लीक पोनीटेल
मैसी बन काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। इसके साथ एक खूबसूरत सा गजरा आपके देसी अंदाज में स्टाइल का तड़का लगा देगा। इसे आप खुद भी बना सकती हैं।
मैसी बन विद गजरा
एक्ट्रेस का ये सिंपल हेयर स्टाइल किसी का भी दिल जीत सकता है। इसके लिए आपको बालों को दो पार्ट्स में बांटकर स्ट्रेट करना है। ये काफी क्लासी लगेगा।
ओपन स्ट्रेट हेयर
अगर आप जल्दी में हैं और फटाफट हेयरस्टाइल बनाना चाहती हैं, तो आपको एक्ट्रेस के इस वेवी कर्ल हेयरस्टाइल से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। ये काफी कूल है।
वेवी कर्ल्स
मिड पार्टेड हेयर्स बहुत ही क्लासी लगते हैं। ये काफी ट्रेंड में भी है। साड़ी के साथ इसे स्टाइल करके आपकी खूबसूरती अलग ही लेवल पर होगी।
मिड पार्टेड हेयर
निक्की कुमारी
दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा का आई मेकअप है लाजवाब: Sanya Malhotra Eye Makeup