Entertainment

लेटेस्ट फिल्में और ओटीटी शो जो होने वाले हैं इस सप्ताह रिलीज

 Renuka Goswami

र इस सप्ताह   कई फिल्में और ओटीटी शो रिलीज होने वाले हैं। जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार था, आइये एक नजर डालते हैं।

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और अभिनेता अमित साध की सुखी 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

सुखी  मचाएगी धमाल

सितंबर 22 को होमोसेक्सुअल रेसलर पर आधारित इंग्लिश सीरीज कैसेंड्रो भी अमेजन प्राइम विडियोज पर रिलीज होने वाली है। 

 कैसेंड्रो

श्रेयस तलपड़े लंबे समय के बाद अपनी फिल्म लव यू शंकर के साथ वापसी कर रहे हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

 लव यू शंकर

कोविड  के दौर पर फिल्माई गई वैक्सीन वॉर भी इसी हफ्ते अपने थिएटर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।

 वैक्सीन वॉर  

चूचा, हनी और पंडित जी की धमाकेदार जोड़ी एक बार  फिर फुकरे 3 लेकर आए हैं। ये फिल्म सिनेमा घरों में 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

फुकरे थ्री

कंगना रनौत और राघव लॉरेंस की चंद्रमुखी 2 भी रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म का फैंस को बेहद इंतजार है

चंद्रमुखी 2

थिएटर पर मलयालम भाषा में  रिलीज हुई  किंग ऑफ कोठा डिजनी प्लस हॉटस्टार पर जल्द ही हिंदी में रिलीज होने वाली है।

किंग ऑफ कोठा

सितंबर की 22 तारीख को विकी कौशल और मानुषी चिल्लर की शानदार फिल्म दा ग्रेट इंडियन फैमिली रिलीज होने वाली है।

 दा ग्रेट इंडियन फैमिली 

Ganesh Chaturthi 2023: इन सेलिब्रिटीज ने अपने घर में किया बप्पा का स्वागत

Celebrity

Priyanka Sharma