मधु गोयल

Fashion

करवाचौथ के लिए बेस्ट हैं कृति सेनन के ब्लाउज डिजाइन: Kriti Blouse Designs

इस साल करवाचौथ पर साड़ी या लहंगा कैरी करने का प्लान है, तो आपको इसके साथ कृति सेनन के स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स पेयर करने चाहिए। इन्हें पहनकर आप कमाल लगेंगी। 

अगर आप करवाचौथ पर सिंपल लुक रखना चाहती हैं, तो आपको इस तरह के फुल स्लीव ब्लाउज कैरी करने चाहिए। ये कमाल के लगेंगे। 

फुल स्लीव ब्लाउज

पार्टी वेयर या महंगी साड़ी के साथ बॉडी हैंगिंग ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। इसे पहनने के बाद करवाचौथ की रात में आप अलग ही चमकेंगी।

बॉडी हैंगिंग ब्लाउज

वीनेक के साथ इस तरह का बोल्ड ब्लाउज सिंपल साड़ी और लहंगे के लिए बेस्ट है। इस ब्लाउज के साथ सस्ती साड़ी में भी जान आ जाएगी। 

बोल्ड ब्लाउज

हैवी साड़ी के साथ आप डीपनेक फुल स्लीव ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। इसके बाद आपके लुक में चार-चांद लग जाएंगे। हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

डीपनेक ब्लाउज

इस करवाचौथ अगर आप साड़ी या लहंगे में अपने हुस्न का जलवा दिखाना चाहती हैं, तो आपके लिए इस तरह की वीनेक ब्लाउज बेस्ट साबित होगा।

वीनेक ब्लाउज

अगर आप करवाचौथ पर नेट या कोई डिजाइनर साड़ी कैरी करने वाली हैं, तो उसके साथ इस तरह का स्लीवलेस ब्लाउज बहुत ही क्लासी लगेगा।

स्लीवलेस ब्लाउज

मधु  गोयल

हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे अंगूठी के ये लेटेस्ट डिजाइन: Ring Designs