निक्की कुमारी

Beauty Tips

कृति सेनन के ये 6 बेस्ट मेकअप बना देंगे दीवाना, जरूर करें ट्राई: kriti sanon makeup 

एक्ट्रेस कृति सेनन अपने स्टाइल के साथ-साथ अपने मेकअप लुक्स से भी फैंस को दीवाना बना देती हैं। आप भी फेस्टिव सीजन में उनके ये मेकअप ट्राई कर सकती हैं। 

फेस्टिव सीजन में कृति का ये मिनिमल मेकअप आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसके साथ किसी भी तरह के एथनिक आउटफिट को पहनकर बिजलियां गिरा सकती हैं। 

मिनिमल मेकअप

कृति का ये सिग्नेचर मेकअप लुक हर तरह के आउटफिट के साथ प्यारा लगता है। उनका ये मेकअप लुक काफी नेचुरल लगता है। इसे आप भी जरूर ट्राई करें।

न्यूड ग्लॉसी मेकअप

एक ग्लॉसी बेस मेकअप के साथ विंग आईलाइनर आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकता है। इसके साथ उन्होंने न्यूड शेड लिपस्टिक कैरी की है। 

विंग आई मेकअप

अगर आपको भी बहुत ज्यादा बोल्ड और हैवी मेकअप कैरी करना पसंद नहीं है, तो आप कृति के इस नोमेकअप लुक से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। 

नोमेकअप लुक

एक ग्लोइंग बेस के साथ इस तरह का ग्लॉसी मेकअप करने के बाद आप भी कृति जैसी खूबसूरत नजर आएंगी। हर कोई बस आपकी तारीफ ही करता नजर आएगा। 

ग्लॉसी मेकअप लुक

अगर आप कोई यूनिक आउटफिट कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ बोल्ड मेकअप आपको एक रॉयल लुक देगा। इसे इस फेस्टिव सीजन में जरूर ट्राई करें। 

बोल्ड मेकअप

निक्की कुमारी

इस खास तरीके से अपने घुंघराले बालों की केयर करती हैं तापसी पन्नू: Taapsee Hair Care