सुनैना

Korean Noodles Receipe

जान्हवी कपूर की कोरियन नूडल्स रेसिपी

Arrow
Arrow

जान्हवी कपूर की कोरियाई नूडल्स रेसिपी हाल ही में ट्रेंड में है इसे बनाने का तरीका यहां बताया गया है.

1 पैकेट लो कार्ब शिटाके नूडल्स, 1 कप मशरूम और शिमला मिर्च, 2-3 चिकन सॉसेज, 1 बड़ा चम्मच मक्खन, 5-6 लहसुन की कलियाँ, 2-3 हरे प्याज.

इंग्रीडिएंट्स

2 चम्मच गोचुजंग, 1चम्मच कोरियाई काली मिर्च, 1 चम्मच सोया सॉस, 1चम्मच ब्राउन शुगर, 1/4 कप पानी, 2-3 बड़े चम्मच क्रीम, कसा हुआ परमेसन चीज़.

सॉस मिक्स

सभी सामग्रियों को मिलाकर सॉस मिश्रण तैयार करें और इसे एक तरफ रख दें.

1.

बनाने का तरीका

कटी हुई सब्जियों को भून लें और सॉसेज को मनचाही विधि के अनुसार पकाएं और एक तरफ रख दें.

2.

एक पैन में, थोड़ा मक्खन डालें और लहसुन भूनें. तैयार सॉस मिश्रण डालें और इसे तेल अलग होने तक पकने दें.

3.

क्रीम और पनीर के बाद लो-कार्ब नूडल्स डालें. पकी हुई सब्जियाँ और सॉसेज डालें.

4.

स्वाद और ताजगी के लिए कुछ हरा प्याज छिड़कें और सर्व करें.

5.

Food Lover : 8 फूड्स जो कृति सेनन को पसंद है