तुलसी की माला पहनने से पहले जान लें यें नियम

गायत्री वर्मा

Tulsi Mala Rules

पौराणिक कथाओं के अनुसार जो भी तुलसी की माला को धारण करता है, उसे विष्णु भगवान अपनी शरण में रखते है।

तुलसी की माला को पहनने से पहले उसे गंगाजल से धो लें और सुखा लें।

तुलसी की माला को पहले भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करने के बाद ही धारण करें।

तुलसी की माला को धारण किए व्यक्ति को हर दिन भगवान विष्णु का जाप करना चाहिए।

तुलसी की माला धारण करने वाले सात्विक भोजन लें। मांस, मदिरा और लहसुन-प्याज से दूर रहें।

तुलसी की माला पहनते हुए ध्यान रखें कि कभी किसी की उतरी हुई माला न पहने।

तुलसी की माला पहनने से व्यक्ति का मन शांत होता है और नकारात्मकता से मुक्ति मिलती है।

घर में तुलसी के पौधे होने के 8 फायदे

Tulsi Benefits:

प्रियंका शर्मा