निक्की मिश्रा
किचन में डिब्बे अगर सही तरीके से रखे हों, तो किचन में काम करने में मन लगता है।
इसलिए किचन में डिब्बों को अच्छे से ऑर्गनाइज करना बहुत ही जरूरी है।
अगर किचन में पैकेट्स ज्यादा फैले हैं, तो इन्हें रखने के लिए ओवरसाइज्ड जार का इस्तेमाल करें
किचन में कैबिनेट बनवाने की जगह नहीं है, तो हैंगिग शेल्फ का इस्तेमाल करें।
किचन के काउंटर के किनारों में लकड़ी के हुक लगाएं, इससे चीजों को अच्छे टांग सकते हैं।
किचन में बिखरे चम्मच और काटें के लिए डिब्बों से स्पून होल्डर बनाएं।
किचन में ज्यादा जगह न होने पर फ्रिज स्पेस ऑर्गेनाइजर का इस्तेमाल करें।
छोटी-छोटी जगहों पर प्लास्टिक के शेल्फ लगाकर छोटे-छोटे मसालों के डिब्बे ऑर्गनाइज़ करें।
निधि मिश्रा