निक्की कुमारी
Beauty Tips
कियारा आडवाणी की ग्लोइंग और क्लियर स्किन हर लड़की को अपना दीवाना बना देती है। आप भी ऐसी स्किन के लिए कियारा का स्किन केयर फॉलो कर सकती हैं।
कियारा का पसंदीदा प्रोड्क्ट डीप रेडियंस फेस सीरम है, जो विटामिन सी, हायल्यूरोनिक एसिड और सैलिसिलिक एसिड से भरपूर है। इससे उनकी स्किन खिली रहती है।
डीप रेडियंस फेस सीरम
कियारा आडवाणी के अनुसार, त्वचा की देखभाल में विटामिन सी बहुत ही जरूरी है। यह दाग-धब्बे, डलनेस और अन इवेन स्किन टोन से निपटने में मदद करता है।
विटामिन सी
एक्ट्रेस अपने बिजी रूटीन के बाद रात को फेस को अच्छे से क्लीन करने के बाद मेकअप हटाकर ही सोती हैं। फेस वॉश करके स्किन को मॉइश्चराइज करना न भूलें।
मेकअप हटाना न भूलें
कियारा हेल्दी स्किन के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को सबसे ज्यादा जरूरी मानती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए एक बेस्ट ब्यूटी स्लीप लेती हैं।
पर्याप्त नींद लेना जरूरी
अपना मेकअप निकालने के लिए कियारा बेबी ऑयल का इस्तेमाल करती हैं। कियारा मानती हैं कि बेबी ऑयल स्किन पर लगाने से कोई साइड इफेक्ट का खतरा नहीं होता है।
बेबी ऑयल
एक्सरसाइज से न सिर्फ बॉडी हेल्दी रहती है, बल्कि स्किन को ग्लो करने में भी मदद मिलती है। कियारा कार्डियो और नॉर्मल एक्सरसाइज के जरिए खुद को फिट रखने की कोशिश करती हैं।
एक्सरसाइज
निक्की कुमारी
इन ज्वेलरी के बिना अधूरा है इंडियन ब्राइड्ल लुक: Indian Bridal Jewellery