निक्की कुमारी

Skin Care

आलिया से कटरीना तक बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे करती हैं मॉर्निंग स्किन केयर

सेलिब्रिटीज की तरह खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं, तो आज आपको बताते हैं आपकी फेवरेट एक्ट्रेसेस सुबह अपना स्किन केयर कैसे करती हैं। आइए जानें-

आलिया अपनी स्किन को रिफ्रेशिंग रखने के लिए सुबह अपने चेहरे की मसाज बर्फ से करती हैं। इससे स्किन स्मूद और शाइनी बनी रहती है। 

आलिया भट्ट

प्रियंका चोपड़ा रोजाना सुबह अपने चेहरे पर पाउडर मॉइस्चराइजर लगाती हैं। इससे उनकी स्किन हेल्दी और हाइड्रेट रहती है। साथ में प्रियंका खूब सारा पानी पीती हैं। 

प्रियंका चोपड़ा

कटरीना कैफ अपने दिन की शुरूआत आइस वॉटर के साथ करती हैं। आइस वॉटर में चेहरा डुबाने से पोर्स टाइट होते हैं और मॉर्निंग पफीनेस भी दूर होती है। 

कटरीना कैफ

सोनम एक नेचुरल लुक के लिए सुबह के वक्त हैवी मेकअप करने से बचती हैं और लाइट मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगाना पसंद करती हैं। इससे स्किन अच्छे से सांस ले पाती है। 

सोनम कपूर

सोनाक्षी दिन की शुरूआत एक गिलास पानी से करती हैं। इसके बाद वो क्लींजर, टोनर और मॉइस्चराइजर लगाती हैं। इससे स्किन नरिश और हेल्दी बनी रहती है। 

सोनाक्षी सिन्हा

मीरा अपनी स्किन को रिपेयर करने के लिए दिन की शुरूआत टोनिंग मिस्ट के साथ करती हैं। इसके बाद मीरा मॉइस्चर लॉक करने के लिए सेरामाइड क्रीम लगाती हैं। 

मीरा राजपूत

निक्की कुमारी

वर्किंग विमेंस के लिए बेस्ट हैं ये कोरियन हेयर केयर टिप्स: Korean Hair Care