प्रतिमा सिंह
_____
एक्ट्रेस के कुछ ट्रेंडी और आसान आई मेकअप लुक्स किसी भी ओकेजन के लिए को क्रिएट कर सकती हैं।
इसके लिए काजल पेंसिल से आंखों के ऊपर की वॉटरलाइन पर टाइटलाइनिंग करें नीचे बोल्ड काजल लगाएं।
कोहल आई मेकअप
इस तरह का आई मेकअप लुक ज्यादातर पहनी हुई ड्रेस के कलर कॉम्बिनेशन के हिसाब से चुना जाता है।
ब्लू आई मेकअप
शिमरी आईज मेकअप के लिए आपको शिमरी आईशैडो और शिमरी आईलाइनर का इस्तेमाल करना होता है।
शिमरी आईज
आंखों पर किया जाने वाला यह मेकअप कभी भी फैशन से आउट नहीं होता है और हमेशा स्टाइल में रहता है।
स्मोकी लुक
कट क्रीज मेकअप का इस्तेमाल छोटी या उभरी हुई आंखों के लिए होता है। डिफरेंट्स शेड्स से लाइंस बनाते हैं।
कट क्रीज लुक
कैट आई मेकअप का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता है। इसकी मदद से आंखों को बड़ा और आकर्षक दिखा सकते हैं।
कैट आई मेकअप
प्रतिमा सिंह