मधु गोयल
Fashion
बॉलीवुड डीवा कंगना अपने दमदार अंदाज के साथ अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। उनके ब्लाउज डिजाइन देखकर आपके भी मुंह से निकलेगा वाह! आइए देखें-
अगर आप भी कंगना की तरह अपने हुस्न का जलवा दिखाना चाहती हैं, तो आपको उनके इस राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन को रिक्रिएट करना चाहिए।
राउंडनेक ब्लाउज
इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इसे शिमरी साड़ी के साथ कैरी करके आप बहुत ही ज्यादा प्यारी लगेंगी।
डिजाइनर ब्लाउज
आप अपनी किसी सिंपल साड़ी के साथ इस तरह का स्वीटनेक डिजाइन ब्लाउज कैरी करके सस्ती साड़ी को भी शानदार लुक दे सकती हैं। ये काफी प्यारा डिजाइन है।
स्वीटनेक ब्लाउज
अगर आप अपने लुक के साथ कुछ नया करना चाहती हैं, तो आपको कंगना का ये ऑप शोल्डर स्टाइल ब्लाउज जरूर ट्राई करना चाहिए। ये काफी कूल है।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
वीनेक ब्लाउज काफी क्लासी लगते हैं। आप अपने किसी लहंगे के साथ कंगना का ये चोली कट स्टाइल ब्लाउज रिक्रिएट करके कमाल की लग सकती हैं।
चोलीकट ब्लाउज
इस सेमी स्लीव ब्लाउज में एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल अंदाज नजर आ रहा है। इस तरह के ब्लाउज को आप भी किसी खास ओकेजन पर पहन सकती हैं।
सेमी स्लीव ब्लाउज
मधु गोयल
मीत फेम आशी सिंह का स्टाइल है कमाल, आप भी करें ट्राई: Ashi Singh