प्रतिमा सिंह
सब्यसाची के कलेक्शन का इंतज़ार हर हर फैशनिस्टा लड़की करती है। कई सेलेब्स को भी इसका इंतजार होता है।
सब्यसाची का डिजिटल प्रिंट वाला यह कलेक्शन बेहद खूबसूरत है। जिसे आप जन्माष्टमी पर पहन सकती हैं।
आइये आपको भी दिखाते हैं सब्यसाची का कमाल का डिजिटल प्रिंट वाला शानदार कलेक्शन
साड़ी कलेक्शन की शिफॉन साड़ी में हैंड पेंटेड विंटेज फ्लोरा वर्क है , जो हमारी एक्साइटमेंट को बढ़ाता है।
स्टैंडर्ड साड़ियां
सिक्विन ऑलिव चोली के साथ लहंगा और ऑर्गेंजा दुपट्टा वेलवेट लाइन बॉर्डर के साथ मैचिंग फ्लोरल फ्रिंट में आता हैं।
लाइट लहंगा
कलेक्शन के फ्लोरल ऑर्गेंजा सूट सेट के साथ इसका फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है।
कुर्ता-पजामा
ऑर्गेंजा मटेरियल पहले से ही फैशन इंडस्ट्री में सबको आकर्षित कर रहा है। सिक्विन वर्क के साथ ये साड़ी कमाल की है।
ऑर्गेजा साड़ी
ये नीले रंग की रिच सिक्विन बांधनी ब्राइडल साड़ी तो आपकेे लिए ही है, जो बेहद खूबसूरत और क्लासी है।
बांधनी साड़ी
ब्लैक कलर की ये बनारसी साड़ी भी सब्यसाची के कलेक्शन से बेस्ट है। इसका इंब्रॉइडरी बॉर्डर हैंडमेड है।
रॉयल बनारसी
प्रतिमा सिंह