मधु गोयल

Fashion

जान्हवी और खुशी कपूर के ब्लाउज डिजाइन करें ट्राई: Sexy Blouse Designs

जान्हवी का ये ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पार्टी परफेक्ट है। इसे पहनने के बाद आपके हुस्न में भी चार-चांद लग जाएंगे। 

ट्यूब स्टाइल ब्लाउज

स्लीवलेस ब्लाउज का ये डिजाइन आपके लुक में क्लास एड कर देगा। इसे पहनने के बाद आप किसी परी से कम नहीं लगेंगी।

स्लीवलेस ब्लाउज

क्रिसक्रॉस ब्लाउज का ये स्टाइल आपके हुस्न में भी तड़का लगा देगा। इसे लहंगे के साथ कैरी करके आप प्यारी लगेंगी। 

क्रिसक्रॉस ब्लाउज

फैशन गेम के लिए इस तरह का यूनिक स्टोनवर्क बोल्ड ब्लाउज आपको भी अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए। 

बोल्ड ब्लाउज

जान्हवी कपूर की तरह सेक्सी ब्रालेट ब्लाउज को कैरी करने के बाद किसी की भी नजर आपसे नहीं हटेगी। 

सेक्सी ब्रालेट ब्लाउज

अपने किसी पार्टी वियर को शानदार लुक देने के लिए आप उसके साथ इस स्टोनवर्क हैवी ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं। 

स्टोनवर्क ब्लाउज

बोरिंग ब्लाउज पहनकर थक चुकी हैं, तो अब आपको जान्हवी का ये यूनिक ब्लाउज जरूर ट्राई करना चाहिए। 

यूनिक ब्लाउज

मधु गोयल

टैनिंग और पिगमेंटेशन को कम करने के लिए बेस्ट साबुन