निक्की कुमारी
beauty
बारिश का मौसम कर्ली बालों के लिए बहुत ही बुरा होता है। कर्ली बालों की इस मौसम में ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है। आइए जानें बारिश में कर्ली बालों के लिए हेयर केयर टिप्स-
गर्म तेल का इस्तेमाल बेजान बालों को फिर से जानदार बनाने में मदद करता है। हॉट ऑयल ट्रीटमेंट से बालों को गहराई से नमी मिलती है। इससे बाल हाइड्रेशन होते हैं।
गर्म तेल से करें मालिश
बारिश के मौसम में कर्ली हेयर्स को मैनेज करने के लिए हफ्ते में 2 बार बाल जरूर धोएं। नॉर्मल बालों के मुकाबले कर्ली बालों को ज्यादा केयर की जरूरत होती है। बालों में सल्फेट और पैराबिन फ्री शैंपू और कंडीशनर ही लगाएं।
शैम्पू और कंडीशनर
साटन स्कार्फ ऐसे तो सभी तरह के बालों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इससे हमेशा अपने घुंघराले बालों को ढककर रखें। इसे बिना लगाए घर से बाहर ना निकलें।
साटन स्कार्फ करें इस्तेमाल
मानसून में स्कैल्प बहुत ही सेंसेटिव हो जाता है। इस मौसम में कर्ली बालों को स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से बालों के झड़ने की समस्या शुरू हो सकती है। इनके इस्तेमाल से बचें।
स्टाइलिंग टूल्स से बचें
बालों को कंघी करने के लिए प्लास्टिक नहीं बल्कि चौड़े मुंह वाली लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करें। लकड़ी की कंघी से कर्ली बालों को सुलझाना और मैनेज करना काफी आसान हो जाता है।
लकड़ी की कंघी
मानसून के सीजन में कर्ली बालों पर आपको भूल से भी ब्लीच या कलर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हार्ड कलर आपके बालों की नमी को सोंख सकते हैं। इससे आपके बाल डिहाइड्रेट होने लगते हैं।
ब्लीच करने से बचें
निक्की कुमारी
हाथों पर सावन में सजाएं शिव-पार्वती मेहंदी के ये धांसू डिजाइन: Shiv Parvati Mehndi Design