निक्की मिश्रा
कर्ली बालों में हीटिंग टूल्स का कम इस्तेमाल करें, ऐसा करने से बाल कम उलझेंगे।
कर्ली बालों को धोने के बाद तुरंत कंघी करने से बचें। बालों को अच्छी तरह से सूखने के बाद ही कंघी करें।
कर्ली हेयर ज्यादा ड्राई होते हैं।बालों की नमी बनाए रखने के लिए तेल, ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें।
बालों को हमेशा ठंडे पानी से धोएं। इससे क्यूटिकल्स खुलते हैं, जो बालों को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं।
सोते समय बालों को अच्छी तरह से बांध लें, ताकि आपके बाल सुबह ज्यादा न उलझ सके।
शैंपू करने के बाल अपने बालों में कंडीशनर करना न भूलें। इससे बालों की नमी बरकरार रहेगी।
घुंघराले बाल ज्यादा ड्राई होते हैं। इसलिए इसे हर दिन धोने की गलती न करें।
Hair Care
सुनैना