निक्की कुमारी

Hacks

Mixer Jar के ब्लेड्स की धार कैसे तेज करें?: Mixer Grinder Blade Sharpening

मसाला तैयार करने के लिए भी किचन में बार-बार मिक्सी का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बार-बार इस्तेमाल से इसके ब्लेड्स की धार कम होने लगती है। ऐसे में कुछ आसान हैक्स से आप इसकी धार तेज कर सकते हैं।

अंडे के छिलकों को फ्रिजर में जमा लें। अब 1 मुट्ठी अंडे के छिलकों को मिक्सी के जार में डालें और फिर उसे ऑन कर दें। जार में पानी भी डाल लें और इसे तब तक चलाते रहें, जब तक अंडे के छिलकों का चूरा ना बन जाए।

अंडे के छिलके

 इसके लिए बिल्कुल ड्राई नमक का इस्तेमाल करना होगा।  जार में नमक के क्रिस्टल डालें और स्विच ऑन कर दें।  5 से 10 मिनट ग्राइंडर चलाने के बाद स्विच ऑफ कर दें। इस तरीके से आपके जार की धार तेज हो जाएगी।

नमक से बढ़ेगी धार

इसके लिए आपको एल्युमीनियम फॉयल के छोटे-छोटे टुकड़े करने होंगे। एल्युमीनियम फॉयल के इन टुकड़ों को मिक्सी के जार में डालकर 5-7 बार घुमा लें। हर 10 दिन में ऐसा करने से जार की धार काफी तेज हो जाएगी।

एल्युमीनियम फॉयल 

सैंड पेपर की मदद से भी आप मिक्सी के जार से लेकर चाकू तक की धार को तेज कर सकते हैं। इसके लिए मिक्सी के जार को खोलकर उसमें से ब्लेड को निकाल लें। अब ब्लेड पर सैंड पेपर को रगड़ें। 

सैंड पेपर से तेज करें धार

मिक्सर ब्लेड की धार तेज करने के लिए आप प्यूमिक स्टोन की भी मदद ले सकते हैं। प्यूमिक स्टोन से आसानी से ब्लेड शार्प हो सकते हैं। इससे बहुत आसानी से आपकी ब्लेड्स शार्प हो जाएंगी। 

प्यूमिक स्टोन 

इसके लिए सबसे पहले जार के ब्लेड्स को खोल लें। इसे नल के नीच पानी चालू करके लोहे की रॉड की मदद से रगड़ें। ऐसा 5 मिनट करते रहने से आपकी जार की धार तेज होगी।

लोहे की रॉड 

निक्की कुमारी

रक्षाबंधन से पहले लगाएं चंदन और दूध का पैक, मिलेंगे फायदे अनेक: Sandalwood Milk For Glow