परफ्यूम के खाली बोतलों को फेंकने के बजाए ऐसे करें रियूज

प्रतिमा सिंह

         Hacks

परफ्यूम की खाली बोतल को आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इनसे आप कुछ अच्छी चीजें भी बना सकते हैं।

इनसे आप अपना घर भी सजा सकते हैं। खाली बोतल में पानी डालकर 2-5 फूल और उनकी पत्तियों को डाल सकते हैं।

सजाएं अपना घर 

इसके लिए बोतल में सुंगधित तेल डालें और एक बड़ी बाती जलाकर घर को महकाएं। इससे घर की लाइटिंग भी खूबसूरत लगेगी। 

ऑयल बर्नर बनाएं

अपनी ज्वैलरी को एक यूनिक तरह से स्टोर और डिस्पले करना चाहती हैं तो बोतल के अंदर आप अपने नेकपीस रख सकती हैं।

बनाएं ज्वैलरी होल्डर 

परफ्यूम की खाली बोतल में आप इंडोर प्लांट्स लगा सकते हैं। इन पौधों को उगाने के लिए सिर्फ पानी चाहिए होता है

बोतल में उगाएं पौधें

बोतलों में छोटे-छोटे रंगीन चमकदार कंकड़ पत्थर डालकर शोपीस भी बना सकते हैं। ये घर के लुक में चार-चांद लगा देंगे। 

बनाएं शोपीस 

पुराने सोफा कवर को फेंके नहीं, बनाएं ये कमाल की चीजें: Hacks