CLEANING TIPS

कपड़ों पर लगे चाय के दाग मिनटों में छुड़ाएं

निधि मिश्रा

जल्दीबाजी में चाय पीते समय वह कपड़ों पर गिर जाती है। कपड़ों पर लगे चाय के दाग को इन चीजों की मदद से मिनटों में साफ कर सकते है। 

मीठा सोडा

गर्म पानी में कपड़े को भिगो दें। 10 मिनट बाद दाग पर सोडा डालकर रगड़ना शुरू करें।  फिर पानी से धो लें।

सफेद सिरका

एक स्प्रे बोतल में आधा पानी और आधा सिरका मिलाएं। अब दाग पर इस मिश्रण को स्प्रे करें। कुछ देर बाद पानी से साफ कर लें।

नींबू 

नींबू को काटकर चाय के दाग पर रगड़ना शुरू करें। कुछ देर बाद कपड़े को धो लें। इससे चाय के दाग साफ हो जाएंगे।

गर्म पानी

गर्म पानी में दाग वाले कपड़े को भिगोकर  छोड़ दे। कुछ देर बाद डिटर्जेंट से कपड़े को  साफ कर लें।

कॉनस्टार्च

कॉर्नस्टार्च और डिटर्जेंट पाउडर को मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें। उसमें कपड़े को कुछ देर  के लिए भिगो दें। फिर साफ पानी से धो लें।

आलू

सबसे पहले आलू को उबाल लें। फिर इस पानी में चाय के दाग वाले कपड़े को भिगो दें। कुछ देर बाद सामान्य तरीके से धो लें।

LIFE HACKS

कपड़ों में लगे हल्दी के दाग इन टिप्स की मदद से हटाएं

निधि मिश्रा