मधु गोयल
Skin Care
माथे पर मौजूद टैनिंग आपकी खूबसरती को कम कर सकती है। ऐसे में महंगी क्रीम की जगह आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानें-
गुलाब जल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा से डार्क स्पॉट्स हटाने का काम करते हैं। इसे रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे को साफ करके माथे पर लगाएं।
गुलाब जल
बेसन में मौजूद प्रॉपर्टी त्वचा के कालेपन को कम करने में मदद करता है। ऐसे में बेसन के साथ हेल्दी और दूध मिलाकर माथे पर लगाएं। इससे टैन कम होगा।
बेसन और हल्दी
खीरे को पीसकर उसमें गुलाब जल और बेसन डालें। इसे माथे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। इससे आपके माथे का कालापन दूर हो जाएगा। ये आसान उपाय है।
खीरे लगाएं
चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से त्वचा की रंगत साफ होती है। ऐसे में माथे का कालापन कम करने के लिए दूध को गुलाब जल मिलाकर रात को लगाएं और सुबह धो लें।
कच्चा दूध
एक कटोरी में बादाम का तेल, शहद और दूध का पाउडर मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने माथे पर लगाकर, सूखने के लिए छोड़ दें। इससे रंगत में निखार आएगा।
बादाम का तेल
माथे का कालापन दूर करने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर माथे पर लगाएं। करीब 20 मिनट के बाद, इसे हल्के हाथों से रगड़ कर साफ कर लें।
हल्दी
मधु गोयल
सान्या मलहोत्रा के आई मेकअप हैं कमाल, आप भी करें ट्राई: Sanya Eye Makeup