Kitchen Hacks अचार को खट्टा करने के लिए इस्तेमाल करें ये चीजें

निक्की मिश्रा

अचार का खट्टा और चटपटा स्वाद पाने के लिए सही इंग्रीडिएंट डालना भी जरूरी है।

आइए जानते हैं कि अचार में खट्टेपन के लिए इसमें क्या डालना चाहिए:

राई को भून लें और इसे पीसकर अचार में डालें। इससे भी अचार में खट्टापन आता है।

सिरका डालकर भी आप अचार में  खट्टापन ला सकते हैं।

आम, कटहल, गोभी या मिक्स अचार बनाने के लिए अमचूर का इस्तेमाल करें।

नींबू के रस का इस्तेमाल करने से भी अचार में खट्टापन आता है। 

करौंदा को मिक्स करके अचार बनाने से खट्टापन बढ़ता है।

मखाने से बनाएं ये 8 स्वादिष्ट डिशेज़

निक्की मिश्रा

Makhana Recipes