मधु गोयल

Fashion

इस तरह करें स्मोकी आई मेकअप, लगेंगी खूबसूरत: Smokey Eye Makeup

कॉकटेल नाइट पार्टी में जाना हो या किसी शादी में हर जगह आप अपनी आंखों पर स्मोकी आई मेकअप करके जलवा दिखा सकती हैं। आइए जानें इसके स्टेप्स-

आजकल स्मोकी आई मेकअप सेलेब्स के बीच भी काफी ट्रेंड में है। ये एक्ट्रेसेस की भी पहली पसंद है। इससे आंखें काफी क्लासी नजर आती हैं और खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं। 

सेलेब्स की पसं

आई मेकअप की शुरुआत करने से पहले आंखों के ऊपर प्राइमर और आई बेस लगाना जरूरी है। इसके लिए आप कंसीलर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

प्रेप एंड प्राइम

जरूरी नहीं कि स्मोकी आई मेकअप आप ब्लैक कलर से ही करें। इसके लिए आउटफिट का भी ध्यान रखें। कलर वार्म टोन का रखें ताकि कलर आंखों को खूबसूरत दिखाए। 

ऑउटफिट का रखें ख्याल

स्मोकी आई मेकअप को आकर्षक बनाने के लिए सबसे पहले आपको उसकी ब्लेंडिंग करें। पतले साइज के ब्लेंडिंग ब्रश इस्तेमाल करें। इससे कंसीलर अच्छे से सेट होगा।

ब्लेंडिंग करें

इस तरह का बोल्ड आई मेकअप बिना आईलैश के बेकार लगता है। ऐसे में अपनी आई के साइज और शेप का आईलैश जरूर लगाएं। इससे आपकी खूबसूरती बढ़ जाएगी।

आईलैश लगाएं 

स्मोकी आईमेकअप करते हुए ध्यान रहे आइब्रो को काला नहीं बल्कि लाइट ब्राउन कलर से फिल करें। इसके बाद आंखों पर ब्लैक कलर को अच्छे से सेट करके स्मोकी आई तैयार करें। 

आइब्रो का रखें ध्यान

मधु  गोयल

सान्या मलहोत्रा के आई मेकअप हैं कमाल, आप भी करें ट्राई: Sanya Eye Makeup