निक्की कुमारी
Lifestyle
सर्दियों के मौसम में सबसे बड़ी समस्या होती है कपड़ों को सुखाने की। आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही आसान हैक्स, जिससे आप बिना धूप के कपड़े सुखा सकते हैं।
गीले कपड़ों को जल्दी सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हेयर ड्रायर को हीट मोड पर लगाएं और फिर कपड़े सुखाएं। ये बहुत ही असरदार तरीका है।
हेयर ड्रायर से सुखाएं
धूप के बिना गीले कपड़ों को मिनटों में सुखाने के लिए सबसे आसान और असरदार तरीका प्रेस करना है। आप धीरे-धीरे कपड़ों को प्रेस करें, तो उसमें से पानी भाप बनकर उड़ जाएगा।
प्रेस करके सुखाएं
एक कमरे में सभी कपड़ों को रस्सी पर टांग दें और पंखा चलाकर छोड़ दें। इस हैक की मदद से रातभर में आपके सारे कपड़े आसानी से सूख जाएंगे। इसके बाद इन्हें प्रेस करें।
पंखे में सुखाएं
कपड़ों को धोने और निचोड़ने के बाद तौलिए के ऊपर रखें और फिर ऊपर से दूसरा तौलिया रखकर पानी को तौलिये में सोखने की कोशिश करें। इससे सारा पानी निकल जाएगा।
तौलिये का करें इस्तेमाल
कपड़े को जल्दी सुखाने के लिए जरूरी है, कि धुलाई के बाद इससे ज्यादा से ज्यादा पानी एक बार में निकल जाएं। यदि आपके घर पर वाशिंग मशीन है, तो कपड़ों को 2-3 बार ड्रायर में घुमा दें।
अच्छे से निचोड़ लें
गीले कपड़ों को अच्छी तरह से सुखाने के लिए इन्हें हैंगर में टांगकर बालकनी में रख दें। इससे सर्दियों में चलने वाली हल्की हवा से भी आपके कपड़े जल्दी सूख सकते हैं।
हैंगर में टांगे
निक्की कुमारी
इन 6 पेड़ों पर बांधे लाल धागा, पैसों से भर जाएगा पर्स: Vastu Tips