निक्की कुमारी

Lifestyle

पुरानी चूड़ियों की मदद से ऐसे सजाएं अपने घर का मंदिर: Temple Decoration Ideas

अगर इस नवरात्रि के सीजन में आप अपने मंदिर को अपने हाथों से सजाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप घर में पड़ी पुरानी चूड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें-

आप पुरानी चूड़ियों पर रंगीन कपड़े या लेस लगाकर उसकी मदद से अपने मंदिर के लिए सुंदर सा तोरण तैयार कर सकती हैं। इसके साथ लाइट्स और भी प्यारी लगेंगी। 

तोरण बनाएं

ऊन के साथ रंग-बिरंगी चूड़ियों को लपेटकर आप लंबी-लंबी झालर बना सकते हैं। इसे आप अपने मंदिर के कोनों पर टांग सकते हैं। इससे मंदिर बहुत प्यारा लगेगा। 

झालर बनाएं

नवरात्रि के सीजन में मंदिर के आस-पास कैंडल्स सजाना चाहती हैं, तो आप पुरानी चूड़ियों को चिपकाकर बहुत ही प्यारे कैंडल होल्डर बना सकते हैं। इसे बनाना बहुत आसान है। 

कैंडल होल्डर

अगर मंदिर में लैम्प लगाना चाहते हैं, तो अपनी पुरानी चूड़ियों से लैम्प बना सकते हैं। इसके लिए आप चूड़ियों को जोड़कर उसे हैंगर में टांग सकते हैं। साथ में लाइट लगा सकते हैं।

लैम्प बनाएं

आप पुरानी चूड़ियों की मदद से कई खूबसूरत वॉल हैगिंग बना सकती हैं या फिर उन्हें क्रिएटिव तरीके से फोटो फ्रेम करके दीवारों को यूनिक लुक दे सकती हैं।

वॉल हैगिंग बनाएं

आप अपने खूबसूरत से मंदिर को और भी ज्यादा सुंदर बनाने के लिए झूमर बना सकते हैं। चूड़ी को अलग-अलग तरीकों से सेट करके खूबसूरत झूमर बनाए जा सकते हैं।  

झूमर बनाएं

निक्की कुमारी

10 मिनट में नवरात्रि पर घर के मंदिर में बनाएं रंगोली के ये डिजाइन: Easy Rangoli Hacks